गाजीपुर:सम्भावना कला मंच द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी “सम्भावनाएँ-2020” सम्भावना कला मंच के फेसबुक पेज पर अब सम्पन्न हो गई है जो इसके ऑफिशियल वेबसाइट www.sambhavanakalamanch.com पर दिनांक 10 सितम्बर से शुरू होगी । इस प्रदर्शनी के विजेता प्रतिभागियों के नाम उद्घोषित किया जा चुका हैं, कार्यक्रम के संयोजक सुधीर सिंह, रवि चौरसिया, वरुण मौर्य व आशीष गुप्त ने बताया कि चयन दिल्ली की प्रख्यात प्रिंटमेकिंग कलाकार कविता नायर व भोपाल के प्रख्यात चित्रकार श्री युसुफ के द्वारा किया गया है।
प्रतिभागियों का चयन क्रमशः प्रोफेशनल आर्टिस्ट ग्रुप, इमर्जिंग आर्टिस्ट ग्रुप व स्टूडेंट कैटेगरी में हुआ है, जिसमें हर ग्रुप में तीन अवॉर्ड हैं गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज, सभी अवॉर्ड के लिए 10-10 कलाकारों को चुना गया है। प्रोफेशनल आर्टिस्ट ग्रुप में गोल्ड मेडल से सम्मानित प्रतिभागियों के नाम क्रमशः विकास सेनापति (उड़ीसा), सुलेमान (भोपाल), अमित कल्ला (जयपुर), ईश्वर (अलीगढ़), शाहिद पाशा (कर्नाटक), विशाल (वाराणसी), ज्योतिर्मय (प. बंगाल), दीपक (वाराणसी), प्रियांशु (दिल्ली), जयेंद्र (प्रतापगढ़), रूपेश, थोकचोम मैतेई (मणिपुर),
व मनोज गुप्ता (बिहार) और इमर्जिंग आर्टिस्ट ग्रुप में गोल्ड मेडल अवार्ड्स से सम्मानित प्रतिभागियों के नाम क्रमशः नियाज़ (दिल्ली), मनु (झांसी), चारु (प्रयागराज), बनिता (ओड़ीसा), रिदीप दास (गुवाहाटी), तिथि (प. बंगाल), हर्षल (उज्जैन), अनामिका (वाराणसी), सुप्रिया (छत्तीसगढ़), सुमित (वाराणसी), आराधना (बिहार), संजय (वाराणसी)। वहीं स्टूडेंट कैटेगरी में गोल्ड मेडल विजेताओं में हरिंदर (पंजाब), अंजलि (गाज़ीपुर), उत्कर्ष (गाज़ीपुर), शिवम(वाराणसी), हर्ष (वाराणसी), मनीषा (उड़ीसा), वरुण (आजमगढ़), रीति (गाज़ीपुर), शकील (दिल्ली) व धनुष (केरल) अव्वल रहे हैं।
सम्भावना कला मंच के निर्देशक डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि इसी प्रकार सिल्वर व ब्रोंज़ में भी 10-10 प्रतिभागी हैं तथा सभी समूह में 20-20 सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया है, साथ ही सभी प्रतिभागी कलाकारों को सहभागिता हेतु प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। आगे बताते हुए संरक्षक मण्डल के सदस्य राकेश कुमार दिवाकर कहते हैं कि विषम परिस्थिियों में इस तरह का वृहद आयोजन और लोगो का उत्साह देखने लायक रहा,24 घंटे खुले सम्भावना कला मंच की वेबसाइट पर प्रदर्शनी को आप कभी भी देख कर सकते हैं।
सम्भावनाएँ2020 की एक और विशेष खासियत रही कि लगभग सात और देशों के कलाकार कला प्रदर्शनी में भाग लिए जिन्हें अलग से पुरस्कार की घोषणा की जायेगी।
कला प्रदर्शनी को बेहतर बनाने और सुसज्जित करने में सम्भावना कला मंच के कलाकार राजीव गुप्ता, सीमा सिंह ,पंकज शर्मा , सपना सिंह ,मीरा बर्मा, अनीता माला, कृष्ण कुमार पासवान , निहाल सिंह, चन्दन, शाहिद, ने अपना अमूल्य योगदान दिया