गाज़ीपुर न्यूज़

लोकप्रिय पेंशन योजनाओं में एक है जीवन शांति  योजना :अमित मित्तल

मोहम्मदाबाद ब्लाक।  भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा यूसुफपुर में वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक  अमित मित्तल का शुक्रवार देर शाम 5 बजे आगमन हुआ इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों वह अभिकर्ताओं व ग्राहकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।  मित्तल ने सबसे पहले शाखा कार्यालय का निरीक्षण किया तत्पश्चात उपस्थित अधिकारियों अभिकर्ताओं  व ग्राहकों के साथ एक बैठक किया बैठक को संबोधित करते हुए श्री मित्तल ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम की सबसे लोकप्रिय पेंशन योजनाओं में एक है “जीवन शांति”  पेंशन योजना उन्होंने बताया की उच्च दर पर केवल 20 अक्टूबर तक यह योजना उच्च एन्यूट  दर पर उपलब्ध रहेगा  वह लोगों से आवाहन किया कि वृद्धावस्था में अपने जीवन की शांति हेतु यह योजना अवश्य लें साथ ही अपने यहां के कर्मचारियों और अभिकर्ताओं  द्वारा करोना कॉल जैसी विपरीत परिस्थिति में भी जिस दृढ़ता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया उसके लिए पूरा मंडल के साथ ही मैं खुद आभारी हूं । इस दौरान मेरी शाखा मेरा गौरव “आभार” ट्राफी देकर कर्मचारियों अधिकारियों और अभिकर्ताओं को सम्मानित किया।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से विकास अधिकारी लल्लन राय  संजय सिंह ए के सिंह एवं अभिकर्ता संजय तिवारी रामजी सिंह बालमुकुंद तिवारी उमाशंकर आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक विजय कुमार दुबे व सहायक प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।