ताज़ा खबर

सड़क बदहाल:राहोंगीरो के पैर में चूभ रहे कंकड़

मुहम्मदाबाद ब्लॉक क्षेत्र के कुंडेसर मोड़ से होकर बकसपुरा होते हुए माढ़ूपुर काली मंदिर तक जाने वाली मुख्य सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिए जाने से लोगों का आवागमन दूभर हो गया है। आए दिन लोग गिट्टी पर गिरकर चोटिल होते रहते हैं।

करीब आठ माह पूर्व कुंडेसर से बकसपुरा होते हुए माढ़ूपुर काली मंदिर तक जाने वाली मुख्य सड़क को पक्का बनाने के लिए गिट्टी गिराने का कार्य शुरू हुआ। उस समय कुंडेसर मोड़ से गांव के सिवान स्थित राजकीय नलकूप वाईजी 35 तक गिट्टी फैलाकर उस पर भस्सी डाल दिया गया, लेकिन उसके आगे से गिट्टी को उसी तरह से छोड़ दिया गया और आज तक उसी तरह से पड़ा है। उस पर भस्सी न डाले जाने से गिट्टी इधर-उधर बिखर गया है। इससे आए दिन साइकिल व बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसको लेकर लोगों में इस बात की चर्चा है कि जब आठ महीने पूर्व इस सड़क को लेपन स्तर तक बनाने के लिए गिट्टी गिराने व फैलाने का कार्य शुरू कराया गया तो आखिर बीच में कैसी समस्या आ गई जिसके चलते निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप हो गया। सड़क के न बनाए जाने से आवागमन पहले से और कष्टकारी हो गया है। ग्रामीणों ने इस सड़क का पूर्ण निर्माण कराए जाने के लिए उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है।