करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के गाँधीनगर स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में शनिवार को विद्यालय परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों की भूमिका पर विस्तार से बताया गया
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुहम्मद शोएब के द्वारा अपने आसपास के औषधीय पौधों के बारे में भी जानकारी दी गई। वहीं विद्यालय की शिक्षिका पूजा सिंह ने बच्चों को अपने अभिभावकों के सहयोग से आसपास एक पौध रोकने का संकल्प दिलाया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मिंकू राय,अमित राय, नरेंद्र भारती,विनोद शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।