गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़

पटना एक्सप्रेस कोचिंग सेंटर की शाखा शहबाजकुली में खुली

मुहम्मदाबाद/गाजीपुर:बहुत ही कम समय में मुहम्मदाबाद क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अच्छी एजुकेशन के दम पर सफलता का परचम लहराने वाली संस्थान पटना एक्सप्रेस कोचिंग ने अपनी सेवाएं भांवरकोल ,कुंडेसर के बाद शहबाजकुली स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ऊपर मकान  में शुरू कर दी है। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रेलवे लोकोपायलट नीरज सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।इसके बाद माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर मुख्यअतिथि नीरज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि कभी भी आपने आपसे संतुष्ट ना हो लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमेशा अग्रसर रहें, आप जिस क्षेत्र में रहें अपनी मूल भावना को ध्यान रखते हुए कार्य करें।

 

संस्था के संचालक दिवाकर पाल ने बताया कि संस्था में एसएससी रेलवे ,बैंकिंग ,पुलिस ,दरोगा, यूपी बिहार टेट,नेवी एयरफोर्स जैसे विभिन्न एक दिवसीय भर्ती परीक्षा की तैयारी नियमित पढाई शुरू होगी। ताकि अच्छा रोजगार पा सके।
सभी कोर्स के लिए प्रवेश व रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है।। संस्था अपने अनुभवी और विशेषज्ञ अध्यापकों की पूरी टीम के साथ छात्रों को अपना श्रेष्ठ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।जहां छात्रों ने सभी परीक्षाओं में शानदार सफलता प्राप्त कर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण किया है। साथ ही कोचिंग में गरीब बच्चों एवं लड़कियों के लिए फीस में विशेष रूप से छूट का भी प्रावधान है।

विशिष्ट अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य  मिथलेश राय ने कहा कि हर बच्चों को सपना देखना चाहिए और उसे साकार करने के लिए तब तक मेहनत करना चाहिए जब तक आपकी सपना सकार ना हो जाए।यह प्रतिष्ठान प्रतियोगी परीक्षा के लिए सफलता का द्वार खोलेगा।इस मौके पर कोर्डिनेटर अनिल यादव, सत्यम मिश्रा, आशुतोष पटेल,लाला पाल सहित अन्य प्रतियोगी छात्र उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजीव कुमार गुप्ता ने किया