गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक शिक्षा/रोजगार

चित्रकार राजीव गुप्ता को मिला रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड-2020

मुहम्मदाबाद नगर के निवासी प्रसिद्ध चित्रकार और महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय,चित्रकला के शोध छात्र , राजीव कुमार गुप्ता को शोध के क्षेत्र का प्रतिष्ठित एवार्ड “रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड-2020” से सम्मानित किया गया है । राजीव चित्रकला विषय के शोध छात्र है जिनका शोध कार्य महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट से प्रोफेसर डॉ. जय शंकर मिश्रा के निर्देशन में हो रहा है। राजीव गुप्ता शोधार्थी होने के साथ ही सम्भावना कला मंच, गाज़ीपुर के सह-संयोजक एवं एम. जे. आर. पी. पब्लिक स्कूल में कला शिक्षक भी हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ स्कॉलर, बैंगलोर की तरफ से भारत देश के शोध छात्रों, प्रोफेसर्स एवं शिक्षकों से उनके शोध पत्र को आमंत्रित किया था जिसमें से पूरे भारत के 114 शोध पत्रो को रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड-2020 के लिए चयनित किया गया जिसमें शोधार्थी चित्रकार राजीव का भी शोध पत्र “समकालीन कला में महिला चित्रकारों का योगदान” जो अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका “शोध दृष्टि” में प्रकाशित हुआ था इसे इंस्टीट्यूट ऑफ स्कालर्स, बैंगलोर की तरफ से “रिसर्च एक्सिलेंस अवॉर्ड-2020” दिया गया है। जिसमें राजीव कुमार गुप्ता को अवॉर्ड का सर्टिफिकेट एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस समय कोविड-19 के वजह से सभी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं जिसकी वजह से यह सम्मान समारोह भी नहीं हो पाया जिसके कारण सभी पुरस्कृत प्रतिभागियों को उनका पुरस्कार भारतीय डाक के द्वारा भेज कर दिया गया है। जो कल ही राजीव गुप्ता को प्राप्त हुआ है। चित्रकार राजीव को इससे पहले भी इनके चित्रकला के लिए कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।
राजीव ने प्राप्त इस पुरस्कार का श्रेय अपने शोध निर्देशक प्रोफेसर डॉ. जय शंकर मिश्रा, अपने कला गुरु डॉ. राज कुमार सिंह एवं अपने परिवारजनों के कुशल निर्देशन को दिया। इनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक- श्री राजेश कुशवाहा, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव, आलोक श्रीवास्तव, दिनेश वर्मा, संदीप गुप्ता उर्फ दीपू गुप्ता, राम जी गिरी आदि नगर वासियों ने इनको बधाई एवं शुभकामनाएँ दिये।