ताज़ा खबर

स्वo डाक्टर नाथ शरण राय के पुण्यतिथि पर वितरित होगा कंबल,चिकित्सा शिविर स्थगित

भांवरकोल:सत्यम फाउंडेशन मऊ के तत्वाधान में शेरपुर खुर्द में आयोजित होने वाले स्वo डॉ0 नाथ शरण राय निःशुल्क चिकित्सा  शिविर  कोविड -19 की वजह से स्थगित कर दिया है। यह चिकित्सा शिविर शेरपुर खुर्द सक्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सत्यानन्द राय व युवा समाजसेवी जयानन्द राय मोनू द्रारा प्रत्येक वर्ष अपने पिता स्वर्गीय नाथ शरण राय के स्मृति में चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाते है।इसमें पुर्वांचल के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक भाग लेते है।शिविर के प्रभारी जयानन्द राय मोनू ने बताया कि 25 अक्टूबर समय 10 बजे पिता स्वo नाथ शरण राय की पुण्यतिथि सरकार द्रारा जारी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए मनाई जाएगी। भीड़ को देखते हुए चिकित्सा शिविर स्थगित करने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर गरीब निःसहाय निःशक्तजनों में कम्बल वितरण वितरण होगा।