मुहम्मदाबाद । तहसील में शासन द्वारा नियुक्त नए तहसीलदार के रूप में अमित शेखर ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया । विदित हो कि वर्तमान तहसीलदार शिवधर चौरसिया का स्थानांतरण सैदपुर कर दिया गया है श्री अमित शेखर इसके पूर्व पडरौना तहसील जनपद कुशीनगर में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे । इनका यहां तहसीलदार पद पर प्रथम नियुक्ति हुई है । तहसीलदार मूल रूप से बेगूसराय बिहार के रहने वाले हैं । सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व सुलह अधिकारी आलोक कुमार राय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल नवागत तहसीलदार से मिला तथा उन्हें प्रथम नियुक्ति पर बधाई देकर सहयोग का आश्वासन दिया। अमित शेखर ने कहा कि पुरानी पत्रावलीयों का निस्तारण वरीयता के आधार पर करना प्राथमिकता में होगी। इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाशंकर दुबे अधिवक्ता राजमोहन मिश्रा बार के सचिव अनिल कुमार राय समता बिंद संजय राय आनंद प्रधान संतोष गुप्ता अवध बिहारी यादव गोविंद नारायण सिन्हा शिवदान तिवारी उदयशंकर राय आदि उपस्थित रहे ।