गाजीपुर, 30 अक्टूबर 2020
शासन के अथक प्रयासों से जनपद को ट्रामा सेंटर के रूप में एक नायाब तोहफा मिला है, जिसका लोकार्पण शुक्रवार को बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और मोहमदाबाद की विधायक अलका राय के द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने इस ट्रामा सेंटर का नामकरण अष्ठ शहीद स्वर्गीय शिवपूजन राय के नाम पर करने की संस्तुति भी किया। साथ ही उन्होंने सांसद फंड निधि से दिए गए 30 लाख रूपये जो वेंटिलेटर के लिए दिये गये थे, उन्होंने तत्काल उस वेंटीलेटर को इस ट्रामा सेंटर में लगाए जाने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह ट्रामा सेंटर सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होगा बल्कि बहुत जल्दी यह अपने अमली रूप में भी आ जाएगा।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि और विधायक अलका राय ने कहा कि सबके सहयोग से यह कार्य संभव हो पाया है । यह ट्रामा सेंटर बलिया से और बनारस के बीच गंभीर मरीजों और दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते क्षेत्रीय लोगों से कुछ दूरियां बन गई थी लेकिन इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आमजन से परस्पर संबंध बनाए रखा गया, क्योंकि कोविड-19 होने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर तीन से चार महीने तक लोगों से दूरी बनाने की मजबूरी रही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ. आशीष राय ने बताया कि ट्रामा सेंटर का फरवरी मार्च के महीने में ही लोकार्पण होना था लेकिन कोविड-19 के चलते नहीं हो पाया। इस ट्रामा सेंटर के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आरो प्लांट और फ्रिज की सौगात दी गयी है ताकि बहूपयोगी दवा और इंजेक्शन फ्रिज के अभाव में खराब न हो सके। उन्होंने बताया कि इस ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी सेवा के साथ ही प्रसव सेवा का भी शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही मरीजों के लिए एक्स-रे और सीटी स्कैन की सुविधा भी जल्दी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 पॉज़िटिव के उपचार के लिए मोहम्मदाबाद में एल-1 हॉस्पिटल बनाया गया था जिसमें करीब 350 मरीजों का इलाज किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा तेज बहादुर यादव ने किया। संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा मोहम्मदाबाद राम जी गिरी ने किया । कार्यक्रम में एसडीएम राजेश गुप्ता, क्षेत्राधिकारी विनय गौतम, एसीएमओ डॉ उमेश कुमार, ट्रामा सेंटर के इंजीनियर अजीत चौधरी, बीपीएम संजीव कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे। वहीं मंच पर भाजपा नेता दिनेश वर्मा, वीरेंद्र राय, विजय शंकर राय भी मौजूद रहे।