ताज़ा खबर

पिता की पुण्यतिथि पर गरीब एवं असहायों के बीच किया कम्बल वितरण

भांवरकोल:सत्यम फाउंडेशन मऊ के तत्वाधान में रविवार को डॉ0 नाथ शरण राय की नवी पुण्यतिथि पर शेरपुर खुर्द में पैतृक आवास पर दो सौ निःशक्त असहाय गरीबो में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारम्भ मुख्यअतिथि गणपति इंटर कालेज नेवादे के प्रधानाचार्य सत्यदेव राय ने स्व0 चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ववलित कर किया।शिविर के आयोजक युवा समाजसेवी जयानन्द राय मोनू ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले पिता बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।

 

शिक्षा, स्वास्थ्य व समाजसेवा एवं ग्रामीण स्वालम्बन सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपका अनुकरणीय योगदान दिया।साथ ही पिता चिकित्सा के क्षेत्र में समाजसेवा के लिए जाने जाते थे हमेशा गरीब निशक्तजनों का इलाज निश्वार्थ किया करते थे।

और असहाय ,दीन दुखियों ,गरीबो के लिए हमेशा ही फ्री में कैम्प लगाया करते थे।आज उन्ही के सपने को पूरा करने के लिए हम लोग लगातार प्रयासरत है की ज्यादा से ज्यादा गरीबो की मदद की जा सके।डॉ0 सत्यानंद राय ने कहा कि पिताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर गरीबों की मदद कर काफी खुशी का अहसास हो रहा है। वैसे अपने क्षेत्र की जनता को खुश रखना हमारी जिम्मेदारी भी बनती है।भीड़ को देखते हुए चिकित्सा शिविर स्थगित कर दिया गया था।

इसके पूर्व लोगो का कोरोना का जांच व मास्क वितरण एवं हाथो को सेनेट्राइज किया गया।सरकार द्रारा जारी कोरोना गाइड लाइन का कार्यक्रम में पूरा ख्याल रखा गया।

इस मौके पर दिनेश चौधरी,नारायण उपाध्याय,राजेश राय बागी,सतेन्द्र राय, उमेश यादव ,छोटन राय ,मृत्युंजय राय,विकाश राय, बब्लू राय, संजय राय,शिवानंद यादव हलचल,बब्बन राय,पंकज राय,सूचित यादव,विजय शंकर यादव,गोविंद शर्मा,शशिधर राय,ज्ञानेन्द्र राय,
पिन्टू राय,राजकुमार ठाकुर,दीपक राय आदि लोग मौजूद रहे।