गाज़ीपुर न्यूज़

गंगा के बढ़ते जलस्तर एवं कटान का लिया जायजा

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी को देखते हुए शनिवार को अधीक्षण अभियंता सूर्य नारायण कटान प्रभावित सेमरा व शिवरायकापुरा गांव पहुंचे। उन्होंने सेमरा गांव के पश्चिम हो रहे ठोकर निर्माण का जायजा लिया। इसके पश्चात सेमरा गांव के दीनानाथ राय के मकान के पास बने ठोकर, जनार्दन यादव व मंगला यादव के मकान के पास जल निकासी के लिए बने कुआं तथा शिवरायकापुरा से रामतुलाई के पास ठोकर मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साधु राय के डेरा के पास गिर रहे पानी को रोकने के लिए मिट्टी डालने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने गांव के पानी को निकालने के लिए जेसीबी से बनाए गए नाला को जगह-जगह पाटे जाने पर नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों को तत्काल उसे साफ कराने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता राजेश कुमार शर्मा, सहायक अभियंता आनंद स्वरूप, अवर अभियंता शमशेर बहादुर वर्मा आदि थे।