गृहकलह से ऊबकर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार निवासी विवाहिता रितु (25) ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने भाई की तहरीर पर रितु के पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रितु की शादी 21 नवंबर 2016 को चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी प्रवीण सिंह के साथ हुई थी। उसके ससुराल के लोग स्टेशन बाजार के बजरंग कालोनी में मकान बनवाकर रहते थे। विवाहिता के भाई ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही मायके पक्ष के लोग बहन को प्रताड़ित करने लगे। इस बात को लेकर कई बार समझौता भी कराया गया। देर रात उसके ससुराल के लोगों ने उसे जहर देकर मार डाला। वहीं मोहल्ले वाले ने पुलिस को बताया कि रितु की पति व सास से किसी बात को लेकर अक्सर लड़ाई होती थी। रात में तीनों जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। मृतका के भाई सतेंद्र ने पति प्रवीण, ससुर सुरेश सिंह व सास अमरावती देवी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया कि विवाहिता के भाई की तहरीर पर पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।