ताज़ा खबर

विधालय के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय का हुआ अभिनन्दन

मुहम्मदाबाद। अष्ट शहीद इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद का 82वां स्थापना दिवस कालेज के प्रांगण में बच्चो के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। वहीं मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र राय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के बाद दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में देश के भविष्य को तैयार किया जाता है। वहीं 18 अगस्त 1942 को शहीद हुए अष्ट शहीदों के नाम पर स्थापित अष्ट शहीद इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद में छात्र-छात्राओं को पाठ्रयक्रम के अलावा देश के इतिहास के साथ ही देश को आजाद कराने वाले शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी जानी चाहिए।पूर्व में पत्रकार  विधालय के छात्र रहे है। विधालय के प्रधानाचार्य शिवशंकर गिरि ने अंगवस्त्रम एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।अंत में विधालय के प्रबन्धक अवधकिशोर राय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिनेश चंद्र राय ने किया।

(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)