गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

रैली निकाल कर कोरोना से बचने के लिए किया जागरूक

भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के शेरपुर खुर्द स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय ने कोरोना महामारी को लेकर बचाव एवं जन जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई विद्यार्थियों की रैली के प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू व प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

रैली में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक शामिल रहे।
कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ छात्रों के हाथों में कोरोना के बचाव के पोस्टर लिए विद्यार्थियों की रैली रवाना हुई। रैली गाव के गलियों को भ्रमण कर पुनः विद्यालय वापस आ गयी।

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू के मार्गदर्शन में विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों को कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगो से मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग तथा उचित दूरी पर रहने का संदेश दिया। वही प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम अपना बचाव खुद करेगे तो इस महामारी से लड़ा जा सकता है।

अपने हाथ अच्छी तरह धोए। खांसने या छीकते समय अपना मुंह ढंक ले,हाथ साफ नही हो तो आंखों ,नाक और मुह को छूने से बचे।

हमे सरकार द्रारा जारी नियमो का पालन करना चाहिए।तथा अठारह वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगो को वैक्सीन लगवानी चाहिए जिससे महामारी से बचा जा सके।इस अवसर पर पारस पांडेय, श्रीपति भारती,हरिद्वार राय, जग्गनाथ राय, मुनीन्द्र वर्मा, लल्लन यादव, हरेंद्र यादव, अंशु राय, सुशील राय, सुरेश राय, मनीषा शुक्ला, कौशिल्या देवी, जनमेजय वर्मा, विष्णुकांत खरवार, लल्लन राय ,लल्लन पटेल आदि लोग मौजूद रहे।