गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

आजादी के बाद पहली बार लगा सब्जी की बाजार,ग्रामीणों में खुशी

गाजीपुर: मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गंगा कटान  से प्रभावित सेमरा गाव में आजादी के 75 साल बाद पहली बार बड़े पैमाने पर सब्जी  की बाजार  लगी। बता दें की सेमरा विकास मंच के जुड़े युवाओ ने सब्जी की बाजार की पहल सप्ताह भर पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उठाए थे।

लोगो ने इसको लेकर काफी उत्साहित दिखे।सेमरा गाव के अलावा अन्य गाव शेरपुर ,बच्छलपुर आदि गावो के लोगो ने अपनी सकारात्मक राय दी। तब युवाओ ने एक मीटिंग कर सप्ताह में शुक्रवार के दिन शाम में  बाजार लगे इस दिन को चयनित किए।ततपाश्चत बगल के गाव शेरपुर में सप्ताह में दो दिन लगने वाली सब्जी के बाजार में दुकानदारो से मिले और उन्हें आमंत्रित किए।

सुनिश्चित किए गए दिन शुक्रवार को भारी संख्या में दुकानदार सब्जी लेकर पहुचे थे।उत्साहित ग्रामीणों ने सब्जी की खूब खरीदारी की।गांव में सब्जी को दुकान देख ग्रामीणों में खुशी देखी गई। सेमरा विकास मंच से जुड़े युवा समीर राय ने बताया कि गाव की जनसंख्या लगभग   चार हजार से अधिक है लेकिन सब्जी खरीदने पाँच किमी दूर मुहम्मदाबाद या लगभग ढाई किमी दूर शेरपुर कला गाव में जाना पड़ रहा था।

जो काफी दिक्कत होता था।कहा कि आजादी के बाद से इस गांव में रह रहे हैं, लेकिन आज तक सब्जी की बाजार  नही लगी थी।

आज पहली बार गांव में सब्जी की बाजारदेखकर बहुत खुशी हो रही है।युवाओ ने घर घर जाकर लोगो को आमंत्रित किए थे।और सोशल मीडिया के माध्यम से खूब प्रचार प्रसार किया गया था।जिसका सार्थक परिणाम देखने को मिला।अंत मे ग्रामीणों  ने  युवाओ के प्रति आभार प्रगट किया।

इस मौके पर चंदन कुमार गुप्ता, अमित कुमार यादव, आशुतोष राय, ऋषिकेश राय प्रथम, अरूण राय प्रथम, मनीष राय, राजेश राम, समीर कुमार राय, निरूपम प्रजापति, त्रिलोकी नाथ राय(शेरपुर), राजकुमार राय(बघोल) सौरभ राय, अरूण राय द्वितीय, हरेन्द्र प्रजापति, ऋषिकेश राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)