गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

भांवरकोल थाना क्षेत्र ग्राम सभा शेरपुर के तिरपनवा मौजा में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई।मोके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर थाना ले गयी भेज। देर रात तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी ।शनिवार की देर शाम में लगभग 55 वर्षीय व्यक्ति का शव देखा। जिसकी सूचना राहगिरों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जमा हुए लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। थाना प्रभारी ने बताया कि शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।इस मौके पर पुलिस मय फोर्स के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय भी मौजूद रहे।