भावरकोल:ब्लाक क्षेत्र के शेरपुर गाव स्थित शहीद पार्क में समग्र ग्राम विकास संस्था की ओर से सफाई अभियान चलाया गया।इसके तहत पार्क में फैले गन्दगी व झाड़ियों की साफ सफाई की गई। साथ ही बाजार से शहीद पार्क जाने वाली मुख्य मार्ग की भी सफाई हुई और लोगों को भी अपने आसपास साफ सफाई रखने निर्धारित स्थान पर गंदगी डालने सड़क पर कूड़ा कर्कट ना डालने के लिए जागरूक किया।
संस्था के संयोजक रमेश यादव ने कहा कि संस्था के सभी सदस्यों ने संकल्प लिया है कि अपने आसपास सफाई रखने के साथ क्षेत्र में लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। समाजसेवी राघवेंद्र उपाध्याय उर्फ बुचु बाबा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में जुट गए हैं। ये लोग स्वच्छता साफ-सुथरी सड़कें जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने ग्रामीणों से भी आग्रह किया है कि वह अपने घरों के आसपास सफाई रखें तभी कोरोना वायरस को हराया जा सकता है।आगे कहा कि हर रविवार को सर्वाजनिक जगहों की सफाई होगी।जिसकी योजना बना ली गयी है।
इस अभियान की शुरुआत मुख्यअतिथि एसडीएम राजेश गुप्ता ने शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण कर किया । इस मौके पर मुंन्ना भारती, शुभम शेरपुरिया, नंदलाल कनौजिया, महेंद्र यादव,बब्बन यादव,शिवजी यादव,मनीष त्यागी, योगेंद्र पाल,रीना देवी, कुंती देवी, सीमा देवी आदि मौजूद रहे।