पीजी कॉलेज गाजीपुर के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह जी के कक्ष में धरना पर बैठ गए। पिछले दिनों प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह जी को छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्रत्याशी प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय द्वारा जारी वेबसाइट पर फीस जमा करने उपरांत भी एडमिट कार्ड न निकलने तथा फीस फंसने के सम्बन्ध में पत्रक दिया था। और चौबीस घंटे कि मोहलत दी थी कि समस्या का समाधान करा सके ताकि महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र प्रवेश परीक्षा से वंचित न हो सकें, लेकिन प्राचार्य द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। छात्र नेता प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि प्राचार्य ने धरना करने पर निष्कासित करने कि चेतावनी दी, लेकिन छात्र उनके चेतावनी से नहीं डरते हैं सभी छात्रों ने कहा कि जब तक मांग पूर्ण नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा। छात्र कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, भारी पुलिस फोर्स के बीच दो घंटे चले धरने के बाद पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय व रजदेपुर चौकी प्रभारी सुनील शर्मा तथा भांवरकोल चौकी प्रभारी बृजेश मिश्रा और प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह जी के बीच चले आधे घंटे वार्ता के बाद धरने में की गई मांग को पूर्ण करने का आश्वासन देकर धरने को समाप्त कराया। धरने में शामिल – छात्र नेता प्रवीण पाण्डेय, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, राजकुमार सिंह,जितेंन्द्र कुमार राय,विशाल विश्वकर्मा,रोहन यादव ,दीपक कुमार,अभिलाष यादव,उपेंद्र कुमार गौतम,किशन यादव, सौरभ यादव,रूद्र प्रताप चौबे,दुर्गेश यादव,अरूण कुमार, विवेक तिवारी,शिवम पाल, यशवंत विश्वकर्मा,वरून वर्मा,गोकुल,शैलेश यादव, अभिमन्यु कुमार,अनुज कुमार भारती, प्रवीण विश्वकर्मा, इत्यादि छात्र मौजूद थे।