गाजीपुर। एक युवक ने गुरुवार की देर शाम फांसी लगाकर अपनी जीवन समाप्त कर ली।यह घटना भांवरकोल थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव का है जहां गांव निवासी एक युवक ने गुरुवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया गया कि भांवरकोल क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी राजू चौधरी (30)पुत्र रामा चौधरी मछली मारता और बेचता था। वह शराब के साथ ही जुआ खेलने का आदी था। इसको लेकर रोज पत्नी से कहा-सुनी के साथ ही विवाद होता था। आज शाम करीब 5 बजे के बीच राजू घर पर आया। किसी बात को लेकर कमरा में गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। यह देख पत्नी वंदना शोर मचाने लगी। इस पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही पास-पड़ोस के लोग कमरा के पास पहुंच गए। काफी आवाज लगाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया और देखा कि राजू छत की कुंडी से रस्सी के सहारे लटक रहा था। आनन-फानन में लोग उसे चिकित्सक के पास ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके तीन पुत्र अंकित (10), मोनू (8) और बबुआ (6) हैं। मां गीता, पत्नी वंदना सहित अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।