करीमुद्दीनपुर : क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर लठ्ठुडीह में शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया। इसमें भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई।
कार्यक्रम में सुबह भगवान विश्वकर्मा की झांकी सजाई गई। उसके बाद पूजन-अर्चन का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के प्रबंधक हर्ष राय ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि की रचना की थी।
कॉर्डिनेटर मिंकू राय कहा कि समाज की बेहतरी के लिए भगवान विश्वकर्मा की कृपा जरूरी है। इस मौके पर पुजारी पंडित बब्बन तिवारी , अमित राय, ,रोहित पाण्डेय, जे एस यादव,संतोष यादव,राघवेन्द्र यादव, ,रामविलास,काशीनाथ, लल्लन,दिलीप संजीव तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।