गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़

सोनी टीवी चैनल पर साईं बाबा के शिष्य की भूमिका में शेरपुर के लाल हिमांशु राय

गाजीपुर। हिमांशु राय ने सोनी टीवी चैनल पर आ रहे “मेरे साई ”  में केशव कुलकर्णी का किरदार निभा कर धूम मचा रहे है। भांवरकोल ब्लाक के शेरपुर कलां गांव निवासी हिमांशु राय बीते दो वर्षों से अभिनय करते हुए नजर आ रहे है। इसके पूर्व वह विभिन्न चैनलों पर प्रसारित होने वाले सीरियलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है। ” मेरे साई ” सीरियल में हिमांशु को केशव कुलकर्णी का रोल अदा करने का अवसर मिला है। जिसकी शूटिंग ढाई वर्ष पूर्व से ही शुरु थी। हिमांशु मुहम्मदाबाद क्षेत्र के स्कूलों से पढ़ लिखकर अपने हुनर को बखूबी पेश करके प्रसंशा बटोर रहा है। मालूम हो कि वर्ष 2015 में हिमांशु मायानगरी मुम्बई पहुंचे थे और स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल तू मेरा हीरो है में एक छोटे से किरदार के साथ उन्होंने अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद सीरियल ये वादा रहा, चंद्र नन्दनी, क्राइम पेट्रोल, क्राइम अलर्ट, सावधान इंडिया में भी अभिनय किया। हिमांशु मुहम्मदाबाद सरस्वती शिशु मंदिर में प्राथमिक शिक्षा के दौरान उन्होंने कई बार वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शानदार अभिनय करके धमाल मचाया था। इसके बाद उन्हे अहसास हुआ कि वह एक्टिंग के क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल कर सकते है। हिमांशु ने बताया कि ऐक्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने को लेकर बाबा बृज नारायण राय,  बड़े पिता चौधरी दिनेश चन्द्र राय, माता पूनम राय, पिता प्रकाश चन्द्र राय और बड़े भाई नीरज राय ने सदैव प्रोत्साहित किया।