गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़

यादव महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल मृतक शशिकांत के परिजनों से किया मुलाकात

गाजीपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जनपद इकाई गाजीपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाउपाध्यक्ष रामज्ञान यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को जनपद के जमानिया क्षेत्र के मतसा गांव निवासी मृतक शशिकांत यादव के परिवार से मुलाकात की और एकजुटता दिखाई। मृतक के परिजनों ने यादव महासभा की टीम को बताया कि उन्हें भाजपा सरकार और जिलाप्रशासन द्वारा घोषित जांच पर सन्देह है।
यादव महासभा के जिला महामंत्री भरत यादव ने पीड़ित परिवार की 50 लाख की आर्थिक मदद तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग का समर्थन किया और हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजेश यादव, मदन यादव, विजय यादव, उपस्थित रहे।