डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनग़र में बच्चों ने धूम धाम से मनाया नवरात्रि एवं दशहरा का त्योहार । बच्चों ने रामायण के प्रमुख किरदारों भगवान श्री राम , लक्ष्मण , माता सीता , हनुमान , रावण एवं अन्य की वेशभूषा धारण करके और छोटे छोटे नाटक प्रस्तुत करके इस त्योहार को मनाया ।
उपस्थित शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को रामायण का सारांश भी कहानी के रूप में बताया गया ।
ऐक्टिविटी इंचार्ज नेहा राय ने कहा की इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का हमारे धार्मिक ग्रंथो एवं इतिहास से जुड़ाव बना रहेगा ।हमारे स्कूल का प्रयास यह है की बच्चों को विज्ञान एवं सांस्कृतिक दोनो ही प्रकार के ज्ञान प्रदान किया जाए ।
इस कार्यक्रम में शिक्षिका रागिनी पांडेय , नेहा राय , रितु यादव , पिंकी पांडेय ने मुख्य भूमिका निभाई ।अमन , नम्या ,अनमोल ,आयांश,पलक,नमन ,परी ,लक्ष्मी , देवांश , आरुषि ,आकृति,बिट्टू, छवि एवं अन्य बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम के अंत में प्रिन्सिपल डा० प्रेरणा राय ने सभी बच्चों को दशहरा एवं महानवमी की शुभकामनाए दी एवं सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।