गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही के छात्रों ने मनाया दुर्गा पूजा, एनoएसoटीoएसoईo परीक्षा में सफल छात्रों का हुआ सम्मान

भांवरकोल: ब्लाक क्षेत्र के अवथही गाव स्थित आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में दुर्गा पूजा के पावन पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र छात्राओं ने भाग लिया। नृत्य प्रतियोगिता में बेस्ट सोलो डांस हुआ। जिसमे कक्षा 5 की छात्रा रानी व कक्षा 9 छात्रा सृष्टि संयुक्त रूप से प्रथम रही। दूतीय कक्षा 9 की छात्रा स्नेहा गुप्ता व तृतीय स्थान कक्षा 5 की श्रद्धा राय ने प्राप्त किया।

बेस्ट स्किट परफार्मेंस प्रतियोगिता में कक्षा 6 की छात्रा नव्या व स्नेहा प्रथम व दूतीय कक्षा 6 दीक्षा व प्रियांशु और कक्षा 6 की छात्रा आलोक व वैभव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

बेस्ट ग्रुप डांस में प्रथम स्थान कक्षा 8 की छात्रा अर्पिता व कक्षा 7 आकांक्षा व रितिका कक्षा 9 रागनी की टीम प्रथम स्थान प्राप्त की।

दूतीय स्थान ग्रुप डांस में कक्षा 8 की छात्रा श्रेया , वन्या, व कक्षा 5 की छात्रा मुस्कान की टीम का चयन हुआ।

तृतीय स्थान कक्षा 3 की छात्राओ ने शानदार प्रदर्शन कर लोगो मे खूब वाहवाही लूटी इशानी ,मानवी मिश्रा, खुशी यादव, अग्रिमा यादव ने नृत्य कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के बीएचयू के विद्ववान पूर्व प्रोफेसर सोनी सर व डीपीएस काशी की नृत्य शिक्षिका सरला जी थी। निर्णायक मंडल ने छात्रों की मनमोहक नृत्य देखकर खूब सराहना की। कहा कि दस छात्रों में ऐसी प्रतिभाए है कि अगर इन्हें प्रशिक्षित किया जाए तो राष्ट्रीय ही नही अंतराष्ट्रीय मंच पर मेडल लाने की प्रबल सम्भावनाए है।वही ऑनलाइन जुड़े वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय ने छात्रों के नृत्य के परफार्मेंस से काफी प्रभावित होकर कहा दस बच्चों को अपने माध्यम से ट्रेनिग के लिए आमंत्रित किया।

कहा कि ये ट्रेनिग लेकर अपनी छिपी प्रतिभा को समाज के सामने देश का नाम रोशन कर सके।

प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा कर क्षेत्र में पहचान के मोहताज नही है।जिस तरह से देश के प्रतिष्ठित परीक्षाओं में लगातार छात्र सफल होकर स्कूल का नाम रोशन कर रहे है।

विधार्थियों ने एक पंक्ति सटीक बैठती है कि “न रोको पंथ मेरा ओ शिलाओं
समय की मांग का सिंदूर हू मै”

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एनo एसo टीo एसo ईo परीक्षा में  सफल 23 छात्रों  को  सम्मानित किया गया।स्कूल के निदेशक भानुप्रताप राय ने सम्मान समारोह में छात्रों को सम्बोधन में कहा कि इनसे देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हू।इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0 प्रणति रानी ने किया।इस मौके पर श्वेता उपाध्याय, रूमाना खातून,सजंय गिरी, अभिषेक राय, सबाना खातून, ज्योति खरवार, प्रिया यादव, रुखसार खान,एस o के o पांडेय के विशेष सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।