गाजीपुर (करीमुद्दीनपुर) : भोजपुरी साहित्य के प्रख्यात कवि संजीव कुमार त्यागी के भोजपुरी कविता संग्रह की किताब ‘ए सरकार, किसान हई हम’ का लोकार्पण रविवार को करीमुद्दीनपुर स्थित मैरिज हाल में पीठाधीश्वर राजगुरु मठ काशी के दांडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज के हाथों हुआ। कवि संजीव कुमार त्यागी ने कहा कि यह किताब किसान के साथ-साथ अन्य विषयों पर आधारित एक कविता संग्रह है। भोजपुरी में लिखने का विचार इसलिए आया कि हमारी मातृभाषा भोजपुरी है। यह भाषा काफी पिछड़ी है, इसके पीछे होने का कारण हम स्वयं हैं। गुजराती एक दूसरे से मिलता है तो गुजराती में बात करता है, पंजाबी एक दूसरे से पंजाबी में बात करते हैं, दक्षिण भारत के लोग एक दूसरे से दक्षिण भाषा में बात करते है तो हम भोजपुरी भाषी एक दूसरे से भोजपुरी बोलने में क्यों शर्म महसूस करते हैं।
हमारी भोजपुरी भाषा में प्रेम, संस्कृति और अपनापन झलकता है, इसलिए एक दूसरे से मिलने पर इसी भाषा में बात करें। मुख्य अतिथि दिल्ली विश्विद्यालय के डा. मुन्ना पांडेय ने कहा कि बिना भाषा का कोई अस्तित्व नहीं और जो अपनी मातृभाषा को भूल गया वो अपनी मां को भूल गया। जब भोजपुरी भाषा का विकास होगा।
तभी भोजपुरिया समाज आगे बढ़ेगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रवि, राष्ट्रीय किसान सभा के प्रवक्ता रजनीश राय, डा. जनार्दन राय, डा. कमलेश राय, राजेश राय, कमेश्वरनाथ राय, डा.बैजनाथ पाण्डेय(प्रवक्ता, डायट,चंदौली),बृजमोहन प्रसाद प्रजापति’अनारी’, गुरुदेव अवधेश नारायण राय,न्यूब्राइट चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल करीमुद्दीनपुर के प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता, डा.रामानंद तिवारी,ब्रजेश राय(त्यागी जी के बाबूजी),अश्वनी राय(ग्राम प्रधान, राजापुर) शायर-गीतकार विशालशेखर राय(विश्वम्भरपुर),अतुल राय ‘मन्नी(आयोजक),सत्येन्द्र यादव(आयोजक),शिवांक राय(आयोजक),रविशंकर राय,अमरेंद्र सिंह,आलोक राय,अमित राय,एडवोकेट अवनीश राय(सुपुत्र एड.कृष्णानंद राय,बैरान),श्रीनारायण राय वशिष्ठगोत्री,आशीष जायसवाल,स्वतंत्र पत्रकार विकास राय,अमर उजाला के आशुतोष राय,दैनिक जागरण के संवाददाता अवनीश राय,यशवंत सिंह,सम्पूर्णानंद उपाध्याय जी,कृष्ण कुमार मिश्रा,बुल्लू राय,मृत्युंजय राय,गुड्डू राय,विजय बहादुर राय (ऊँचाडीह),विनोद राय(झा.म.रा.इ.कालेज,शेर करीमुद्दीनपुर),राजेंद्र राय(भरौली)डा.राजेंद्र राय(नारायणपुर) मनीष राय,बालाजी राय(शेरपुर) राघवेंद्र उपाध्याय उर्फ बुचू बाबा, सर्वेश राय, त्रिलोकी राय आदि लोग रहे। अध्यक्षता पूर्व राज्य विधि अधिकारी उच्च न्यायालय प्रयागराज चंद्रकेश राय व संचालन विश्वजीत राय ने किया। संजीव कुमार त्यागी ने आभार व्यक्त किया।