गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

स्वo डॉo नाथ शरण राय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को , तैयारियां पूरी

भांवरकोल:सत्यम फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार को डॉ0 नाथ शरण राय की दसवीं पुण्यतिथि पर शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर खुर्द परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा।

जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सयीय टीम द्रारा मरीजो का स्वास्थ्य की जांच ,हीमोग्लोबिन, ब्लड सुगर, हड्डी की जांच ,सांस सम्बंधित फेफड़े की जांच ,ह्रदय रोग सम्बंधित जांचे एवं सभी तरह की निःशुल्क दवा वितरण किया जाएगा।

यह जानकारी सत्यम हास्पिटल मऊ के प्रबंधक  डॉ0 सत्यानद राय  व  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ने दिया।