अपराध गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर धर्म/आस्था पूर्वांचल ख़बर प्रादेशिक राष्ट्रीय

अहिरौली में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगो को रौंदा ,पाच की मौत , दो की हालत गम्भीर

मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अहिरौली गाव के चट्टी पर बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से पाँच लोगो की मौत हो गयी।दुर्घटना से आक्रोशित लोग शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया।

उजियार भरौली की तरफ से आ रहे
तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने 6 लोगो को कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत 4 लोगो की मृत्यु हो गयी।जबकि एक अस्पताल में जाते समय दम तोड़ दिया। दुर्घटना होने पर वहां मौजूद लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया और चालक की जमकर धुनाई की घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और मुआवजे की मांग व वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गये।

मौत की सूचना पाकर मुहम्मदाबाद की पुलिस घटना स्थल पहुंच गयी. स्थिति को सामान्य करने और आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराने का प्रयास कर रही थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एन एच -31 गाजीपुर भरौली मार्ग को जाम कर उग्र प्रदर्शन करने लगे।

मुहम्मदाद थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी मृत वीरेंद्र राम 40 वर्ष,सतेंद्र ठाकुर 28 वर्ष, गोलू यादव 14 वर्ष पुत्र दरोगा यादव,श्यामविहारी 45 वर्ष

रामाशंकर यादव पुत्र जीवन यादव बसाऊ के पूरा के रहने वाले थे। जबकि अहिरौली निवासी  डॉ0चन्द्र मोहन  राय 42 वर्ष, व ड्राइवर  घायल हो गए।जिनका इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।