कौन हैं सुभाष पासी
विधायक सुभाष पासी को इसके पहले सपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पासी गाजीपुर जिले की सैदपुर विधानसभा सीट से सपा के विधायक थे. वह 2017 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि इस बार भी बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी और फिर से सरकार बनाएगी. दूसरी पार्टियों का सफाया हो जाएगा.
बसपा विधायक सपा में हुए थे शामिल
इसके पहले सपा में बसपा के विधायक शामिल हुए थे. इस पर मायावती ने सपा के साथ उन विधायकों पर निशाना साधा था और उन्हें बरसाती मेंढक करार दिया था. उन्होंने कहा था कि इन बरसाती मेढ़कों से किसी पार्टी का भला होने वाला नहीं है. इस जनाधार नहीं बढ़ेगा क्योंकि जनता सब जानती है और जनता इस तरह की चीजों से प्रभावित होने वाली नहीं है।