गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर प्रादेशिक

चंदनी पब्लिक स्कूल में रंगोली बना दिया महिला सुरक्षा का संदेश

मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर कुंडेसर में दीपोत्सव के अवसर पर दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में बड़े उत्साह से भाग लेते हुए आकर्षक रंगोलियां बना कर दीपावली उत्सव मनाने का संदेश दिया। रंगोली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपने भीतर छिपे कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। रंगोलियों के माध्यम से बच्चों ने छठ पूजा सोशल अवेयरनेस, दीपावली त्यौहार में सोल्जर को समर्पित व सात रंगों का अनूठा प्रयोग, महिला सुरक्षा का संदेश दिया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को चार टीमो में विभाजित किया गया था। दीपसज्जा प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने मिट्टी के दियों को बहुत सुंदर कलाकृतियों से सजाया था जो बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। प्रतियोगिताओं का आयोजन शिक्षको के मार्गदर्शन एवं समस्त स्टाफ सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया गया। प्रबंधक नवीन कुमार राय के निर्देशन में संपन्न किया गया।

इस मौके पर मुख्यअतिथि वरिष्ठ पत्रकार संजीव राय ने समस्त प्रतियोगियों को भाग लेने के लिए बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से हर बच्चे के भीतर एक नन्हा कलाकार होता है उसे बाहर निकलने का अवसर मिलता है और भविष्य में इस विषय पर बच्चे यदि चाहें तो अपना कैरियर भी बना सकते हैं।आगे कहा कि बच्चों का उत्साह इस प्रकार के कार्यक्रम से बढ़ता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा।

प्रतियोगिता में क्रिएटिविटी में जैस्मिन ,कलर कॉम्बिनेशन में कलर कॉम्पैक्ट में लिली और कांसेप्ट में लोटस हाउस को प्रथम स्थान दिया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए उन्हें ने प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय मे भी वे इसी तरह का प्रयास करें एवं जिन बच्चों को कोई स्थान नहीं मिला वे अपने प्रयास को बढ़ाये जिससे भविष्य में वे भी पुरस्कार प्राप्त कर सकें। दीपसज्जा सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में मुख्यअतिथि वरिष्ठ पत्रकार संजीव राय व अजय यादव ने किया।

।इस मौके पर शिक्षक मधाई सरकार, सतीश गुप्ता,यूसुफ ,दीपा, सईदा हसन ,अभयनारायन ,पंचम राय ,संजय कुशवाहा ,नाज़िम रज़ा ,आलोक मिश्रा,संजू गुप्ता ,रीना ,रेनु आदि लोग मौजूद रहे।