मुहम्मदाद: क्षेत्र के किड्स जोन पब्लिक स्कूल में दिवाली के शुभ अवसर पर मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता मनाया गया. जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।
मौके पर प्रबन्धक पवन पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल की ओर से बच्चों के मानसिक विकास के लिए रंगोली प्रतियोगिता रखा गया था।
उन्होंने कहा कि पटाखों से प्रदूषण फैलता है और मानव जीवन पर दूषित पर्यावरण का नुकसान होता है।सभी विद्यार्थियों को दीपावली पर्व की बधाई दी।
वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम दुतीय तृतीय आने विजेता टीम लीडर को मुख्यअतिथि डॉ0 आलोक राय ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री राय ने
दीपावली के त्यौहार पर सांस्कृतिक पहलूओं पर प्रकाश डालते हुऐ बताया कि हमारे जीवन में इन त्यौहारों के महत्व के बारें में विस्तार से बताया तथा इन सांस्कृतिक मुल्यों को जीवन में उतारने की अपील की।रंगोली में छात्रों हुनर देखकर काफी प्रसन्न हुए। अगर छात्रों को कला के क्षेत्र में मौका मिलेगा तो निश्चित ही प्रदेश व देश मे विद्या लय का नाम रोशन करेगे।विधालय परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर सुमन पांडेय, कामेश्वर नाथ तिवारी,त्रिलोकी वर्मा,राजकुमार ठाकुर,कल्पनाथ यादव, विनोद यादव,अभय यादव,फिरोज, स्वेता ,नीलम,रागनी राय, प्रीति राय, साइमा, इरम, शाइबा,श्वाती,पूजा आदि लोग मौजूद रहे।