भांवरकोल।स्थानीय क्षेत्र के शेरपुर गांव में अष्ट-शहीदों की स्मृति में परम्परागत इनामी कुस्ती- दंगल प़तियोगिता में देश के नामी-गिरामी पहलवान आगामी 19 अगस्त को शिरकत करेंगे।इस आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला केशरी पहलवान विकाश राय ने बताया कि इस इनामी दंगल में पंजाब हरियाणा,दिल्ली आदि प्रान्तो के दर्जनों पहलवानों के अलावा नेपाल के पहलवानों सहित महिला पहलवान पहली बार आयोजन में अपनी कुस्ती कलां का प्रदर्शन करेंगी।उन्होंने बताया कि इसके अलावा,गोरखपुर,सेना के पहलवान, डी एल डब्लू,बलियां,बिहार प़ांन्त के अलावा स्थानीय पहलवान भी भाग लेंगें।बिजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार पुरस्कार पुरस्कार।