शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों के पैतृक गांव शेरपुर शहीद पार्क में बने शहीद स्तम्भ पर रविवार को गांव के लोगों ने पुष्प अर्पित कर 18 अगस्त 1942 को मुहम्मदाबाद में तहसील भवन पर तिरंगा फहराते हुए अपने प्राणो की आहुति देने वाले अष्ट शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पशुपतिनाथ राय इंटर कालेज शेरपुर कला के छात्र – छात्राओं ने गाँव में प्रभात फेरी करते हुए शहीद स्तम्भ पर पहुँचे।वहाँ पर पहुँचकर राष्ट्रगान किया ।तत्पाश्चात छात्र-छात्राओं द्रारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर मौजूद लोगो को भाव विभोर कर दिया । इसके पूर्व विधालय के प्रबन्धक अजय शंकर राय के द्रारा ने झंडारोहण किया।इस मौके पर प्रबन्धक ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए गांधी जी के आह्वान पर शेरपुर के नौजवानो ने जो कुर्बानियां दी वह स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में बेमिशाल है।
उनकी शहादत से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और जिन पवित्र उद्देश्य को लेकर उन्होंने कुर्बानिया दी उन्हें पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में प्रधानाचार्य अनूप सिंह यादव,सतीश राय, विभा राय, सुशील राय, दीक्षा राय, प्रमोद राय, सत्यम उपाध्याय,सुनील यादव ,अजीत यादव, कृष्ण कुमार राय, विद्यासागर उपाध्याय आदि लोग थे। संचालन शिक्षक देवचन्द्र ने किया।