शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में 18 अगस्त 1942 को देश की आजादी के लिए हंसते हंसते अपनी शहादत देने वाले अष्ट शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने शहीद स्मारक भवन पर ध्वजारोहण व झांकी का अनावरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।श्रद्धांजलि का अर्पित करते हुए सांसद सिंह ने कहा कि देश को आजाद कराने में हमारे संसदीय क्षेत्र के बैरिया व मुहम्मदाबाद के सपूतो का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
जो काफी गर्व की बात है। श्रद्धांजलि सभा विधायक अलका राय,जिलाधिकारी के बालाजी,पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी,उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता,तहसीलदार घनश्याम ,पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह,पूर्व विधायक सिबगतुल्लहा अंसारी,राजेश राय बागी,वीरेंद्र राय, शहीद पुत्र अवधेश राय शास्त्री,उमाशंकर राय,पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे,मार्कण्डेय सिंह,रामाज्ञा राय,जेपी राय राजेश राय पिन्टू,प्रेमनाथ गुप्ता,डॉ0 आलोक राय,आनन्द राय सांकृत आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
अध्यक्षता गिरिजादत्त दुबे व संचालन चौधरी दिनेश चन्द्र राय तथा अंत में शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष अभय नारायण राय ने आभार प्रकट किया।