गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

किड्स जोन स्कूल शहनिन्दा में धूमधाम से मना होली उत्सव

मुहम्मदाबाद। क्षेत्र के किड्स जोन स्कूल शहनिन्दा में बच्चों ने होली के पावन त्यौहार से पूर्व रंग गुलाल के साथ होली खेलते हुए एक दूसरे को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। मुहम्मदाबाद कस्बे से एक किमी दूर शांत एवं शुद्ध वातावरण में संचालित होने वाले किड्स जोन स्कूल में समय-समय पर कई गतिविधियां आयोजित होती है और उसी के तहत बुधवार को बच्चों ने जमकर होली खेली। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी। संस्था के प्रबंधक पवन पांडेय ने बच्चों के गुलाल का तिलक करते हुए होली की शुभकामनाएं दी साथ ही बच्चों को होली के इस पर्व पर सावधानीपूर्वक रंगों का प्रयोग करने एवं स्नेह एवं सादगी के साथ त्यौहार मनाने को कहा। बच्चों को केमिकल युक्त रंगों से बचने एवं होलिका दहन के समय आग से सावधानी बरतने को कहा। छात्र-छात्राओं ने भी सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को होली की बधाई दी।
इस मौके पर सुमन पांडेय ,कामेश्वर नाथ तिवारी, त्रिलोकी वर्मा, फिरोज खान, प्रीति राय, श्वेता यादव, सिबा, रागनी राय, नीलम गुप्ता, आलिया,इरम परवीन, साइमा आदि लोग थे।