गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशो मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 29.03.2022 को प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय मय हमराहियान द्वारा रेलवे स्टेशन जमानियाँ के पास समय करीब 06.05 बजे मु0अ0सं0 102/2022 धारा 34,147,148,307 आईपीसी के वांछित अभियुक्त 1. सुरेश यादव पुत्र स्व0 राजनेत यादव 2. शिवमंगल यादव उर्फ लड्डू पुत्र स्व0 राजनेत यादव 3. शम्भू यादव पुत्र स्व0 गहबर यादव 4. संजय यादव पुत्र स्व0 रामजीयन यादव नि0गण ग्राम चितावनपट्टी 5. इन्द्रमणि सिंह पुत्र स्व0 रामपति यादव नि0 ग्राम मतसा थाना जमानियां जनपद गाजीपुर की गिरफ्तार किया गया । कब्जे से 01 अवैध तंमचा व कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता– 1. सुरेश यादव पुत्र स्व0 राजनेत यादव 2. शिवमंगल यादव उर्फ लड्डू पुत्र स्व0 राजनेत यादव 3. शम्भू यादव पुत्र स्व0 गहबर यादव 4. संजय यादव पुत्र स्व0 रामजीयन यादव नि0गण ग्राम चितावनपट्टी थाना जमानिया जनपद गाजीपुर 5. इन्द्रमणि सिंह पुत्र स्व0 रामपति यादव नि0 ग्राम मतसा थाना जमानियां जनपद गाजीपुर!