जनपद गाजीपुर के तहसील मोहम्मदाबाद थाना भावरकोल अंतर्गत ग्राम रानीपुर निवासी सलाम अहमद के पूर्वज बांग्लादेश चले गए थेl वहां से जब उनके बच्चे रानीपुर विगत दिनों आए तो उनका स्वागत शम्स मॉडल स्कूल मुरकी खुर्द के प्रांगण में बच्चों द्वारा स्वागत किया गया था lइस अवसर पर मुख्य अतिथि सलाम अहमद ने कहा कि अपने पूर्वजों के क्षेत्र को देखकर काफी खुशी हुईl यहां पर शिक्षा के क्षेत्र में जो कुछ भी कार्य किया जा रहा हैl उसके लिए मैं भी प्रयासरत रहूंगाl क्योंकि शिक्षा के माध्यम से आज पूरी दुनिया की दूरियां खत्म होती जा रही हैl इंसान नजदीक होता जा रहा हैl लेकिन सब कुछ होने के बावजूद भी नैतिकता की पतन होती जा रही हैl क्योंकि शिक्षा से नैतिकता समाप्त होती जा रही हैl हमें अपने बच्चों को इस पर बल देने की जरूरत हैl शिक्षा जितना हो सके अपनी मातृभाषा में देने की जरूरत हैlइस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी नाज़नीन इबरार ने कहा कि बच्चियां पूरे समाज की रीढ़ होती हैंl इसलिए बच्चे और बच्ची में फर्क नहीं करके एक शिक्षा देने की जरूरत है lइस अवसर पर मैनेजर इम्तियाज अहमद ने मेहमानों का इस्तकबाल करते हुए कहां मेहमान रहमत होता है l1994 से पहले हमारे क्षेत्र में लड़कियों की शिक्षा पर बिल्कुल जोर नहीं दिया जा रहा था lलेकिन मैंने पहली मर्तबा लड़कियों की शिक्षा को एक साथ आरंभ करके मुमकिन करके दिखा दियाl और आज हमारे कॉलेज की शान लड़कियां हैंl इसलिए लड़कियों के लिए मैंने अपने क्षेत्र में महिला महाविद्यालय का बुनिया डाल दी है और आइंदा वर्ष से पढ़ाई शुरू हो जाएगीl
इस अवसर पर महिमा प्रसाद; सारा जावेद; अदनान रजा; नाजिम रजा ;ललिता यादव ;योगेंद्र कुमार; पंकज यादव; नईम अहमद मुख्य रूप से उपस्थित थे! आए हुए सभी अतिथि गण का धन्यवाद प्रिंसिपल राजदा खातून तथा संचालन जयप्रकाश ने किया l