खेल गाज़ीपुर न्यूज़

शहीदी धरती शेरपुर में कुश्ती प्रतियोगिता सम्पन्न: वाराणसी के मोनू ने पंजाब के लाला को दी पटखनी

गाजीपुर/भांवरकोल:शहीदी धरती शेरपुर में अष्ट शहीदो के स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद के प्रबंधक अवध किशोर राय ने फिता काटकर कुश्ती दंगल का शुभारम्भ किया।मुख्यातिथि ने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता अपने देश की पहचान है।यह प्रतियोगिता ऐसी प्रतियोगिता है जिसमे कम समय में हार जीत का फैसला हो जाता हैइस प्रतियोगिता में प्रदेश सहित पंजाब के पहलवानों ने भाग लिया।

इसमें सबसे रोमांचक कुश्ती सुमित पहलवान तथा गामा पहलवान पंजाब के बीच रहा। इस कुश्ती पर आयोजक मंडल द्धारा 35 हजार रुपये का इनाम व दस मिनट का समय निर्धारित किया गया था। इस कुश्ती में दोनों पहलवानों ने जमकर अपने कौशल, दाव- पेज का प्रदर्शन किया लेकिन कांटे के मुकाबला के बीच यह कुश्ती बराबरी पर रही।

इसके अलावा राजेश पहलवान वाराणसी बनारस व कुंजविहारी बिहारी पहलवान बलिया के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जो बराबरी पर छुटा। सबसे खुबसूरत और रोमांचक मुकाबला 21 हजार रूपये का लाला पहलवान पंजाब व मोनू पहलवान बनारस के बीच रहा जिसमें तेजी से लड़ते हुए मोनू पहलवान वाराणसी ने लाला पहलवान पंजाब को चित कर दिया। जिस पर उपस्थित लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा।

इसके अलावा बिल्ला पहलवान पंजाब एवं पवन पहलवान गाजीपुर कांटे का मुकाबला हुआ लेकिन कुश्ती बराबरी पर रही।बहादुर पहलवान सारनाथ एवं विवेक बलिया के बीच भी मुकाबला बराबरी पर ही रहा। सलमान पहलवान मुहम्मदाबाद एवं अंगद पहलवान बलिया के बीच हुआ जिसमें सलमान पहलवान ने पटखनी
दे दिया।दंगल में महिला पहलवानो ने भाग लिया जिसमे पायल पहलवान यूपी और धनवंती यादव पटना के बीच रोमांच मुकाबला हुआ जिसमें धनवंती यादव ने पटखनी दे दिया।

ईशा पहलवान झारखण्ड और धनवंती यादव पटना के बीच हुआ।लेकिन काटे के टक्कर में कुश्ती बराबर हुआ।कुश्ती दंगल में गोलू पहलवान मुहम्मदाबाद
और आशिष के बीच में हुआ जिसमें गोलू पहलवान विजेता हुए।
प्रतियोगिता के विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी जयानन्द राय ने कहा कि कुश्ती को बढ़ावा देने की आवश्यकता है जिससे कि यह अपने ऊंचाइयों को छू सके और हमारे ग्रामीण अंचलों की पहचान बने इसको राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की आवश्यकता है।दंगल का रेफरी रामबदन राय व दूतीय कालिका यादव ने निभायी।

अंत में आए हुए सभी आंगतुओ के प्रति कुश्ती दंगल के संयोजक पूर्व जिला केशरी विकास राय ने किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री,पशुपति नाथ महाविधालय के सरंक्षक जयशंकर राय,,दीपक राय,हरेंद्र यादव ज्ञाननेंद्र राय,हीरा यादव,मिथलेश राय,चंदनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नवीन राय,प्रधानचार्य,प्रवीण पीयूष राय,अजय राय विधासागर गिरी,धनन्जय राय ऋषि,डॉ योगेश गुप्ता, ओमप्रकाश राय, रामजी राय,हरिहर राय,महेंद्र राय,आदि लोग मौजूद रहे।कुश्ती प्रतियोगिता का संचालन वसीम अहमद ने किया

अजय कुमार यादव की रिपोर्ट