गाज़ीपुर न्यूज़ शिक्षा/रोजगार स्वास्थ्य

पशुपति नाथ स्मारक महाविधालय में पौधारोपण कर लिया पर्यावरण रक्षा का संकल्प

दैनिक फॉर मीडिया -रिपोर्ट अजय कुमार यादव

मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत शेरपुर कलाँ स्थित पशुपतिनाथ राय इंटर कालेज व पशुपतिनाथ स्मारक महाविधालय परिसर में सोमवार को प्रबन्धक अजयशंकर राय के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। पौधरोपण के पूर्व महाविद्यालय परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबन्धक अजयशंकर राय ने कहा कि आज जिस तरह से पर्यावरण असंतुलन का खतरा उत्पन्न हो गया है।

हमें सतर्क हो जाने की जरूरत है। पेड़ों के लगातार पातन और बढ़ रही जनसंख्या के कारण संपूर्ण विश्व प्रदूषण के खतरे को झेल रहा है। इससे बचने का एक मात्र उपाय पौधरोपण ही है। इसलिए सभी को अपने जीवन काल में कम से कम दो पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। तभी धरा हरी भरी रहेगी। इसके उपरांत महाविद्यालय परिसर में दर्जनों आम,नीम, व छायादार पौधे लगाए गए। इस मौके प्राचार्य वृजेश कुमार राय,संरक्षक जयशंकर राय, प्रधानाचार्य अनूप यादव,रविशंकर प्रसाद,सत्यम उपाध्याय ,कृष्ण कुमार राय,सुशील राय,मनोहर लाल, उपेंद्र उपाध्याय निशा राय, सुष्मिता राय, जूही राय, किरण मौर्य समेत कई अन्य मौजूद थे।