(दैनिक फॉर मिडिया-अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)
सोनपा/बक्सर :कुश्ती एक प्रकार का द्वंद्व युद्ध है, जो बिना किसी शस्त्र की सहायता के केवल शारीरिक बल के सहारे लड़ा जाता है।इसमें प्रतिद्वंदी को बिना अंगभंग किए या पीड़ा पहुंचाए परास्त किया जाता है,जिसका उल्लेख पुराणों में मल्लक्रीड़ा के रूप में मिलता है।
आधुनिक काल में देशी रजवाड़ों ने कुश्ती कला को संरक्षण प्रदान किया।प्रखंड चौसा अंतर्गत ग्राम पंचायत जलीलपुर(सोनपा) में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली विराट कुश्ती प्रतियोगिता वृहस्पतिवार को सम्पन्न हुआ।
दंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सदर विधायक बक्सर संजय तिवारी मुंन्ना ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजन होने से प्रतिभाओं में निखार आता है और ग्रामीण क्षेत्र के पहलवानो को सिखने का अच्छा अवसर प्राप्त होता है।कुश्ती दंगल का उद्घाटन होने के बाद पहलवान भी अखाड़े में अपना दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया!
सोनपा कुश्ती दंगल में दर्शकों को पहलवानों के दांव-पेंच देखने को मिला।दंगल में पहलवानो की रोचक भिड़ंत हुई ।कुश्ती का शुभारम्भ में सुमन पहलवान और बिछिया जयप्रकाश पहलवान गगरन से हुआ। रोमांच मुकाबला में सुमन पहलवान ने प्रतिद्वन्दी पहलवान को पटखनी दे दी।पिन्टू पहलवान चौसा मिथलेश पहलवान बनारस के बीच हुआ।
जिसमें बराबर कुश्ती हुआ।संजीत सिंह पहलवान सोनपा और गोलू राय बीरपुर के बीच है जो बराबर पर छूट गया।धीरेंद्र पहलवान और सोनपा रियासत पहलवान पानापुर के बीच हुआ जो कुश्ती बराबर हुई।दिनेश पहलवान बलिया राजेश पहलवान बनारस के बीच हुआ कुश्ती बराबर पर छूट गया।
दिनेश पहलवान बलिया राजेश पहलवान बनारस के बीच हुआ कुश्ती बराबर रहा।अमरीश पहलवान मोहम्मदाबाद सोनू पहलवान रामगढ़ के बीच हुआ जिसमें कुश्ती बराबर रहा।सागर पहलवान गया और रविशंकर पहलवान सासाराम के बीच हुआ जिसमें कुश्ती बराबर पर रहा।वही लम्बी कूद में इशाद 18.7″ फूट कूदकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जबकि अमर पचौरी ने 18.6’फूट कूदकर दूतीय स्थान प्राप्त किया।ऊँची कूद में विकास नगसर ने 5.5″फूट छलाँग लगाकर प्रथम स्थान आया।वही पुलिस चौधरी ने 5.4″ फूट छलांग लगाकर दूतीय स्थान से प्राप्त किया।छोटी दौड़ प्रतियोगिता 1600 मिटर में मनजीत सिंह यादव भदौरा प्रथम स्थान वही दूतीय स्थान कृष्णा चौधरी गहमर ने प्राप्त किया बड़ी दौड़ में मिंटू चौधरी बरेजी प्रथम स्थान एवं दूतीय स्थान लालबहादुर सायर ने प्राप्त किया।
उपस्थित कमेटी के सदस्यों ने विजयी पहलवानो को स्वागत किया। आयोजक के तरफ से शील्ड एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
दंगल कमेटी के अध्यक्ष धर्मन्द्र सिंह ने कहा कि अखाड़े में कुश्ती दंगल खेल का उद्देश्य युवाओं को सेहतमंद बनाने के साथ अखाड़ों के प्रति रूचि उत्पन्न करना है। अखाड़े के इस प्रयास से युवा ना सिर्फ आत्मरक्षा में आत्म निर्भर होगें, बल्कि देश का नाम रोशन करने में भी सक्षम हो सके।
अंत में आए हुए सभी आंगतुकों के प्रति प्रमोद सिंह ने प्रगट किया।इस मौके पर पूर्व मंत्री छेदी राम,नीलू खरवार,कोसाध्यक्ष अरुण कुमार,बक्सर कुश्ती संघ सचिव अरुण यादव, केशरी आनन्द पहलवान,बागा यादव,अमरनाथ प्रधान,राधेश्याम यादव,गुड्डू मिया,अनिल यादव,सुधाकर सिंह,शेषनाथ सिंह,सुनील,गुल्ली राम,हरेराम राजभर,गौतम खरवार,डब्बू राय, अनिल राय, आदि लोग मौजूद रहे।कार्यकम का संचालन आशिष गोस्वामी व चंद्रभूषण पांडेय ने किया।