गाज़ीपुर न्यूज़

तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर कटान से किसानो की मुश्किल बढ़ी

गंगा का जलस्तर के लगातार बढ़ोतरी जारी है।निचले इलाके में पानी गिरने लगा है।फिरोजपुर भागड़ से होकर बाढ़ का पानी शेरपुर के सिवान में फैलना शुरू हो गया।वही सेमरा गाँव से शेरपुर के बीच कटान शुरू होने से लोगों में हाहाकार मचा है।