अपराध

मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के विरोध में रोड जाम

(दैनिक फॉर मिडिया-निरंजन सिंह की रिपोर्ट)

ईशापुर/बक्सर:राजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार ईशापुर(महावीर स्थान) में दुकानों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोरियों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।ऐसे ही घटना शनिवार की रात ईशापुर(महावीर स्थान)बाजार में दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग तीस हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। इसके बाद दुकान का सामान इधर-उधर बिखेरकर फरार हो गए। चोरी का पता तब चला, जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचा। दुकान मालिक ने चोरी की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक
चौसा रामगढ़ मार्ग स्थित ईशापुर(महावीर स्थान) मार्केट में दुकानदार मुन्ना कुशवाहा
की विशाल मोबाइल सेंटर की दूकान है।शनिवार की रात वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसी बीच चोरों ने रात को किसी समय दुकान का ताला तोड़ दिया और दुकान में रखा अधिकतर सामान चोरी कर ले गए। रविवार सुबह जब मुन्ना कुशवाहा दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा मिला। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सामान गायब था और कुछ सामान बिखरा पड़ा था।
दुकान में चोरी की सूचना पर आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए।
और चोरों की खिलाफ आक्रोशित हो गए।इसके बाद गुस्साए दुकानदारों ने चौसा रामगढ़ मार्ग को डेढ़ घण्टे जाम कर दिया।वाहनों की लंबी कतारें लग गयी।इसकी सूचना मिलते ही राजपुर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ पहुचे।और काफी समझाने बुझाने के बाद दुकानदारों से जाम को समाप्त कराया।

दुकानदारों का कहना था कि क्षेत्र में चोर गिरोह सक्रिय है। आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। शिकायत के बाद भी पुलिस सक्रियता नहीं दिखाती है। नतीजतन चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।क्षेत्र में कई बड़ी चोरियां हो चुकी हैं।मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चोरो ने उनकी दुकान से छः मोबाइल सेट,कापी-किताब एवं खाने पीने के सामान, के साथ अन्य समान चोरी कर ले गए।थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।