गाजीपुर।मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम शेरपुर खुर्द में कृष्णजन्मोत्सव शिक्षक धनन्जय राय ऋषि के दरवाजे पर बड़े धूमधाम से मनाया गया।इसमें भारी संख्या में पहुँचे श्रद्धालुओं ने पूर्ण आहुति देकर देश प्रदेश व अपने परिवार के खुशहाली व समृद्धि की प्रार्थना की।गाँव के आचार्य ओमप्रकाश उपाध्याय कृष्णजन्मोत्सव के अंतिम दिन विधि-यज्ञ का आयोजन कराया।
इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें भारी सँख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया ।इस अवसर पर अष्ट शहीद इंटर कालेज के प्रबन्धक अवधकिशोर राय,ग्राम प्रधान दुर्गा राय,शिक्षक राजेश राय पिन्टू,एडवोकेट भगवती राय,गायक मिथलेश गिरी,गुड्डू राय,मोनू,आदि लोग शामिल हुए।