आजादी से पहले मुगल या अंग्रेज साम्राज की चीजें देखने के बाद और आज के वातावरण को देखने के बाद यकीन नहीं होता है l हमारे देश में इस तरह का विकास होता था l क्योंकि विकास के नाम पर जिस तरह लूट मचा हुआ है l इसकी कोई चरम सीमा नहीं है lशहीद वीर अब्दुल हमीद का जिला जनपद गाजीपुर देश के कुर्बानियों के लिए जहां पूरे भारतवर्ष में इस जनपद का नाम लिया जाता है lवही इस जनपद का शहीदी धरती मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम सभा सिलाईच की प्रभा यादव कराए गए काम को देखने के बाद आज भी एहसास होता है कहीं ना कहीं ईमानदारी बाकी हैl काश हमारा गांव भी ऐसा हो जाताl इन दिनों विकास कार्य के साथ-साथ आम लोगों का यह ख्याल रहता है कितनी जल्दी खराब हो जाए lगुणवत्ता का ध्यान बिल्कुल नहीं दी जाती हैlलेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ प्रधानों द्वारा विकास कार्य में गुणवत्ता का इतना ख्याल रखा जाता है कि कई वर्ष बाद उस पर कार्य कराने का अवसर प्राप्त होगाl सड़क बनाने से पहले अगर जहां मिट्टी फेंकी गई है lउसका ठीक से रोलर चलाकर कर खड़ंजा या आरसीसी कराई जाए तो जल्द से जल्द खराब नहीं होगीl जिसका उदाहरण सिलाई ग्राम सभा में देखा गया l प्रधान द्वारा वाइब्रेशन मशीन द्वारा मिट्टी और गिट्टी बैठाकर खड़ंजा और आरसीसी कराया जा रहा हैl उदाहरण स्वरूप इस ग्रामसभा मैं रामजी गॉड के घर से रामदयाल राम के घर तक आर सीसी निर्माण ;ग्राम पंचायत सिलाईच मानिकपुर में अशोक राम के घर से विनोद राम के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य 100 मीटर एवं ग्राम पंचायत सिलाई मानिकपुर में बल्लू बिन के घर से लालचंद बिंद के घर तक आर सीसी निर्माण लंबाई 110 मीटर देखने के लायक यह सड़क है lइस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजलाल यादव से पूछा गया जो खुद एक छात्र नेता हैंl उनका कहना था हमारे अच्छे कार्य रह जाएंगेl इसलिए ग्राम सभा में जो भी काम कराया जाता है l इस पर विशेष ध्यान रखकर गुणवत्ता का ख्याल रखा जाता हैl