गाज़ीपुर न्यूज़

महाविधालय में महीनों से बिजली गायब

उत्तर प्रदेश में शहीदों के नाम से प्रसिद्ध जिला गाजीपुर का तहसील मोहम्मदाबाद जंगे आजादी की लड़ाई में 18 अगस्त 1942 को 8 लोग एक साथ शहीद होकर भारत में एक पैगाम दिया थाl देश को आजाद करने के नाम पर स्थापित शहीद स्मारक पीजी कॉलेज यूसुफपुर मोहम्मदाबाद में 15 जुलाई 2019 से बिजली आपूर्ति बिल्कुल ठप पड़ी हुई हैl गाजीपुर ट्रांसफार्मर वर्कशॉप से जो भी ट्रांसफार्मर आता हैl लगने के साथ ही जल जाता हैl और इस बात की शिकायत करने पर बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दी जा रही हैlशहीद स्मारक पीजी कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि शिकायत का कोई असर विद्युत विभाग पर नहीं पड़ रही हैl तहसील मोहम्मदाबाद का प्रसिद्ध पीजी कॉलेज होने के कारण काफी संख्या में बच्चे और बच्चियां यहां पढ़ती हैं l इस समय यहां परीक्षा भी प्रारंभ हैl लेकिन बिजली विभाग पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है l
इस संबंध में बिजली विभाग के जेई मोहम्मदाबाद सतीश चौधरी9453047369 एवं एसडीओ वर्कशॉप
गाजीपुर9450963633 से मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने का प्रयास 3:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रयास किया गया इनका वक्त लेने के लिएl लेकिन विजी टोन के अलावा कुछ नहीं मिलाl उच्च अधिकारियों इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है l