स्थानीय क्षेत्र शेरपुर कलाँ में अष्ट शहीदो के स्मृति में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न हो गया।प्रतियोगिता का शुभारम्भ युवा समाजसेवी जयानन्द राय मोनू ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।फाइनल मुकाबला कमालपुर और जय क्लब शेरपुर कला के बीच खेला गया।जिसमें कमालपुर 19-17 से विजयी हुआ।
विजेता टीम को अभिषेक राय ने नगद राशि एवं शील्ड प्रदान किया।इसके पूर्व प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल कमालपुर और बहलोलपुर के बीच खेला गया जिसमें कमालपुर 16-9 से विजयी रहा तथा दूसरा सेमीफाइनल जय क्लब और रामलीला क्लब के बीच खेला गया जिसमें 22-11 से जय क्लब की टीम विजयी रही।प्रतियोगिता का संचालन राजेश गुप्ता ने किया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान जयप्रकश राय बालानाथ राय, गौरव राय, राकेश पटेल,छात्रनेता पुष्पेंद्र यादव,गोविन्द यादव,धनन्जय यादव,प्रिंस राय,गुंजन राय, आशु राय, जितेंद्र यादव आदि लोग थे।