ताज़ा खबर

स्वoडॉo एनo के सिंह की पत्नी को फ्यूचर फंड से प्राप्त हुआ चेक

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव में स्व० डा एन के सिंह सिनियर फिल्ड मैनेजर सहारा इंडिया का निधन गत वर्ष 29 अगस्त 2018 को हो गया था।24 अगस्त को उनकी धर्म पत्नी बिमला सिंह को एक चेक बयासी हजार पांच सौ और दूसरा चेक एक लाख सतासी हजार एक रूपये का प्रदान किया गया।स्व० डा० एन के सिंह खबरों का आंकलन समाचार पत्र के संपादक एवम नवभारत पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन भी थे।ब्रांच मैनेजर सहारा इंडिया बाराचंवर रविन्द्र सिंह यादव ने बताया की फ्यूचर फंड के माध्यम से प्रत्येक माह स्व० एन के सिंह की पत्नी विमला देवी को पचहत्तर सौ रूपये पन्द्रह वर्ष तक मिलता रहेगा।इस मौके पर सेक्टर वर्कर यूसूफपुर हरेन्द्र सिंह.रिजनल कोआर्डिनेटर सुरेश सिंह.फ्रेन्चाइजी मैनेजर सहारा इंडिया ताजपुर नथुनी राम सैनी.फ्रेन्चाइजी मैनेजर दुबिहां मोंड सन्तोष राय उपस्थित रहे।