गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शाखा रसूलपुर बेलवा में किया गया कैंप का आयोजन

जंगीपुर: बुधवार को सदर विकास खंड के पंचायत भवन रसूलपुर बेलवा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चक अब्दुल सत्तार के द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं कृषको में सरकार की योजनाओं की जानकारी देने हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया | कैंप में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक श्री संजय कुमार जी ने बताया कि आप लोग यूनियन बैंक से जुड़कर अपने व्यवसाय को बढ़ाएं तथा बैंक से कृषि लोन लेकर अपनी खेती तथा पशुपालन अच्छे ढंग से करें और समय पर कर जमा करें जिससे आपको अधिक से अधिक लाभ पहुंच सके | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आपके किसी भी सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है और आगे भी रहेगा | कैंप में क्षेत्रीय कार्यालय से आलोक श्रीवास्तव जी एवं मनोज कुमार जी भी बैंक की वित्तीय साक्षरता के बारे में ग्रामीणों को बताया |उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ,गुल्लू सिंह यादव, भोला मास्टर ,हरीनाथ मास्टर ,रामजीत सिंह यादव ,गोपाल कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, इंतजार अहमद, रामशरन, ओंकार शशि यादव, पूर्व प्रधान फेकू सिंह यादव आदि लोग उपस्थित थे |