गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर शिक्षा/रोजगार

मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अच्छे आचरण और संस्कार की जरूरत: विनय राय

भांवरकोल: क्षेत्र के मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी के सीनियर छात्रों के लिए जूनियर छात्रों द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। वर्तमान छात्रों ने सीनियर्स के लिए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विदाई गीत को काफी सराहा गया।कक्षा-11वीं के छात्रों ने अपने हास्य व्यंग्य कविताओं से सभी का खूब मनोरंजन किया। स्कूल के अन्य छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मनमोह लिय। कक्षा 11वीं के छात्रों द्वारा अपने सीनियर्स को समर्पित कर विदाई गीत प्रस्तुत किए गए।

विद्यालय की प्रधानाचार्य विनय कुमार राय एवं उप प्रधानाचार्य मनोज प्रजापति ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अनुशासित रहते हुए परिश्रम करने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि छात्र अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं तथा अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रौशन करें।

 

विद्यालय के प्रबंधक अवधेश पांडेय ने सभी विधार्थियों को अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।

इस मौके पर निदेशक  संजय सिंह बबलू , भगवंत यादव, मृत्युंजय यादव, मदन मुरारी यादव , कक्षा अध्यापक प्रभाकर राय , कृष्णा वर्मा आदि मौजूद रहे।