गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर शिक्षा/रोजगार

आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर के छात्र-छात्राएं को मिला गोल्ड मेण्डल सहित अन्य पुरस्कार

बाराचवर–सीबीएसई बोर्ड द्बारा मान्यता प्राप्त आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर गाजीपुर मे गुरूवार के दिन सुबह प्रार्थना स्थल पर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे प्रतिभाग किये छात्र-छात्राओं को शील्ड, मेडल, कप,एवं प्रशस्तिपत्र पत्र देकर बतौर मुख्यअतिथि युवा भाजपा नेता एवं जिलापंचायत सदस्य राजकुमार सिंह झाबर ने सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि प्रतियोगिता से छात्र -छात्रो मे छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है।तथा जब बच्चो को शील्ड मेडल,कप तथा प्रस्सतिपत्र से सम्मानित किया जाता है तो बच्चो के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिलती है।पढाई के दौरान खेल भी बहुत जरूरी है। जब बच्चे खेल लेते है तो पढ़ाई मे मन लगता है।उन्होने शिक्षको से आवाहन किया कि आप लोग पुरे मनोयोग से बच्चो को शिक्षित तथा प्रशिक्षत करे ताकि आने वाले समय के ये बच्चे भविष्य है।यहा आने के बाद बच्चो मे अनुसान देखने को मिला।यह सब देन आप सभी शिक्षको को है।रंगोली प्रतियोगिता मे कक्षा सातवीं की बालिकाए अन्नता सिंह,यशस्वी सिंह,अदिती यादव,सोनम यादव,प्रियांशु यादव,रागिनी कुमारी,मोनिका सिंह,प्रथम स्थान रही।तथा यूकेजी वर्ग मे प्रिति कुमारी,अनिशा यादव,अन्नू ज्योति किरण,अन्नया सिंह,दिव्या यादव,अनुप्रिया,काब्या कुशबहा,द्बितीय स्थान रही।कब्डीप्रतियोगिता मे ग्रीन हाऊस के दीपक गिरि,आशीष यादव,अमन गिरि,शंशाक नितिन,सूर्याश अंकित प्रथम स्थान रहे।येलो हाऊस के आदित्य पाण्डेय,अनुराग चौहान,आदित्य मौर्या,चन्दन चौहान,आयुष सिंह,अमन यादव,आषुतोष कुमार द्बितीय स्थान पर रहे।कब्डीप्रतियोगिता गल्र्स वर्ग मे रेड़ हाऊस के जूही खातून,आकृति,अन्नता,अंसिका,यश्सवी,मोनिका,प्रथम स्थान पर रही।यलो हाऊस के अंशू राजभर,सिद्रा सिद्दीकी,कशीश सिंह,निधि यादव,रितिका राज,रागिनी कुमारी,साहिबा,द्बितीय रही।रस्साकशी ब्याज वर्ग मे रेड हाऊस के छात्र विशाल, भुपेन्द्र, शिवा, कन्हैया,राज,नितिश,आलोक, राजबहादुर,विजेता रहे।रस्साकशी गल्र्स वर्ग मे जूही,आकृति अन्नता,आरजू,यश्सवी,विजेता रही।रिले रेस गल्र्स मे रेड़ हाऊस के जूही खातून प्रथम स्थान रही,ब्लू हाऊस की ज्योति दुसरे स्थान पर रही।येलो हाऊस की रागिनी तृतीय स्थान पर रही,100मीटर रेस गल्र्स वर्ग मे रेड हाऊस की रिया यादव प्रथम स्थान पर रही,ग्रीन हाऊस के निमरा द्बितीय स्थान पर रही,ग्रीन हाऊस के माधुरी कुमारी तृतीय स्थान पर रही।200मीटर बांयज रेस मे रेड़ हाऊस के अमन गिरि प्रथम स्थान पर रहे.ग्रीन हाऊस के अंशू चौहान द्बितीय रहे,रेड हाऊस के अनुभव मोर्या तृतीय रहे।200मीटर रेस मे बांयज वर्ग मे रेड़हाऊस के कक्षा 7वीं के नितिश यादव प्रथम स्थान पर रहे,ग्रीन हाऊस के अंकित यादव द्बितीय स्थान पर रहे,रेड हाऊस के आलोक यादव तृतीय स्थान पर रहे।इस दौरान स्कूल के संरक्षक श्री परमहंस सिंह संस्थापक/अध्यक्ष श्री भीष्मदेव सिंह,ररमेश काका,प्रबंधक यशवन्त सिंह,प्रधानाचार्य अर्जुन राम पाल,कोआर्डिनेटर अरून शर्मा,रविन्द्र यादव,जयप्रकाश,हृदयनारायण,दीपक,विश्वजीत,रितेश तिवारी,विशाल सिंह,गौतम प्रजापति,सुमन कुशबाहा,जेबा साहिन,पुजा उपाध्याय,मोनिका राय,अम्बिका सिंह,अनामिका सिंह,नाहिदा,रेनू सिंह सपना सिंह,अभिषेक सिंह राहुल,बलवन्त सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।