भांवरकोल: क्षेत्र के मलिकपुरा चौराहा स्थित ब्रॉडवे ग्लोबल स्कूल का परीक्षा परिणाम प्रधानाचार्य राजेश गिरी द्वारा घोषित किया गया।जिसके परिणामस्वरूप परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय में कक्षा एक से कक्षा पाच तक के बच्चों का परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। कक्षा एक में अश्वनी कुशवाहा ने प्रथम स्थान हासिल किया, आरुषि कुशवाहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सौमिक गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं।
कक्षा दो में अलीजाह सिद्दकी ने प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर कृष्णा ने प्राप्त किया। आंनद शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन शगुन राय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिंस कुमार राय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। परिधि राय ने तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा चार से नीलेश कुमार ने प्रथम स्थान पर रहे।प्रिंसी यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इशानी राय ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा पाच से काजल शर्मा 82.9 % प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे पल्लवी राय 82.2% अंक हासिल कर द्वितीय स्थान पर रहे ऋषिका राय 76.75% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।
प्रबन्धक अभिषेक राय ने सभी बच्चों को अभिभावक सहित हार्दिक बधाई दी एवं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर शिक्षक चंदन शाहीन अख्तर,सादाफ ,नागेंद्र ,किंशु,वैष्णवी , दीक्षा , प्रीति ,सबनम ,शालनी ,प्रियंका आदि लोग मौजूद रहे